scorecardresearch
 

जानिए, भारी बारिश से MP में कहां हुई स्कूलों की छुट्टी

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हर घंटे 15 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा ओरझा, खजुराहो और चित्रकूट जैसे पर्यटन स्थलों में भी भारी बारिश होने का पुर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

Advertisement

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को चंबल संभाग में जारी भारी बारिश और मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. आपको बता दें कि भोपाल मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, दतिया, ग्वालियर, टीकमगढ़ और सतना में अगले 12 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हर घंटे 15 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा ओरछा, खजुराहो और चित्रकूट जैसे पर्यटन स्थलों में भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है और इसलिए भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए भिंड कलेक्टर आशीष गुप्ता के निर्देश पर ज़िला शिक्षा अधिकारी बीएस सिकरवार ने भिंड ज़िले के सभी स्कूलों में गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं.

Advertisement

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में मेहगांव 19 सेंटीमीटर, लहार 16 सेंटीमीटर, भिंड 12 सेंटीमीटर, कटनी 10 सेंटीमीटर और ग्वालियर में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश से सोन नदी तो उफान पर है ही, वहीं भिंड की कई रिहायशी कॉलोनियां और इलाके बारिश के बाद जलजमाव से जूझ रहे हैं. वहीं ग्वालियर में भी गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.  

भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल मौसम विभाग ने भिंड के अलावा श्योपुरकलां, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी. पन्ना और दमोह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.  इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर, सागर और चंबल संभाग में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछार का पूर्वानुमान लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement