scorecardresearch
 

सीधी हादसा: बोलेरो को साइड दे रहा था ड्राइवर, कंट्रोल खोया तो नहर में जा गिरी बस

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को हुए बस हादसे में अबतक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 50 लोगों से भरी बस नहर में गिर गई थी, जिसके बाद लोगों को बचाने का काम जारी है.

Advertisement
X
सीधी में हुआ भयानक बस हादसा
सीधी में हुआ भयानक बस हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बड़ा बस हादसा
  • नहर में बस गिरने से अब तक 47 की मौत

मध्य प्रदेश के सीधी में आज मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई, अब तक इस हादसे में कुल 47 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के बाद घटना का संज्ञान लिया और जिला कलेक्टर से तुरंत इस मामले को तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया. 

Advertisement

सीधी के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मरने वालों की संख्या के बारे में बताया कि सीधी बस हादसे में अभी तक 47 शव बरामद कर लिए गए हैं. 44 शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. 3 शव अभी पोस्टमार्टम स्थल पर रखे हुए हैं क्योंकि उनके अन्य परिजन भी भी बस हादसे के शिकार हो गए हैं लेकिन अभी तक जानकारी मिल नहीं सकी है.

कुल 54 यात्रियों से भरी हुई बस सीधी से सतना जा रही थी, जिस दौरान ये भयावह हादसा हुआ. रास्ते पर जब ड्राइवर बस पर कंट्रोल खो बैठा, तो यात्रियों से भरी हुई बस नहर में समा गई. 

जानकारी के मुताबिक, रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब ड्राइवर उसे साइड देने लगा और उसी दौरान ये भयावह हादसा हुआ.

Advertisement

घटना के बाद एसडीआरएफ, ड्राइवर्स समेत अन्य लोगों को यहां पर बुलाया गया और नहर में डूबे लोगों को निकालने की कोशिश की गई. लाशों को निकालने के लिए बाणसागर नहर के पानी को कम करना पड़ा और उसे सिहावल में छोड़ दिया गया.

हादसे की जांच कराएगी सरकारः कुलस्ते

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और मध्यप्रदेश के मंडला लोकसभा से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सरकार सीधी में हुए बस हादसे की घटना की जांच कराएगी और जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. कुलस्ते वाराणसी के बीएचयू में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे.

उन्होंने आगे कहा कि अचानक इतने लोग की जान जाना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसमें ड्राइवर की लापरवाही या गाड़ी के किसी इंस्ट्रूमेंट का फेल होना यह बहुत ही दुखद घटना है, लेकिन सरकार त्वरित गति से कार्रवाई कर रही है. हम कोशिश कर रहे हैं कि जितने लोग गायब हैं उन्हें बचाया जा सके और मृतक परिवार को सहायता देने का फैसला किया है. साथ ही जो संभव होगा वह मदद करेंगे.

शिवराज ने किया सहायता राशि का ऐलान, अमित शाह ने भी की बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के बाद घटना का संज्ञान लिया और जिला कलेक्टर से तुरंत इस मामले को तुरंत एक्शन लेने को कहा है. राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि वो भी तुरंत हादसे वाली जगह पर पहुंच रहे हैं और जिन लोगों की तलाश नहीं हो पाई है, उन्हें निकालने की कोशिश हो रही है. 

Advertisement

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो मंत्रियों को घटना स्थल पर भेजा है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को रु. पांच लाख की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया. अमित शाह ने जानकारी दी है कि उन्होंने इस हादसे को लेकर शिवराज सिंह चौहान से बात की है. अमित शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.


 

Advertisement
Advertisement