मध्य प्रदेश के एक निर्दलीय विधायक ने सार्वजनिक मंच पर एक पूर्व महिला सांसद की साड़ी से हाथ पोंछ लिया. अब इस घटना पर विवाद हो गया है. पूर्व महिला सांसद ने विधायक को मंच की गरिमा का ख्याल रखने की नसीहत दी है.
मंच और पद की गरिमा भूले MLA!
ये पूरा विवाद तब खड़ा हुआ जब विधायक दिनेश राय उर्फ मुनमुन ने मंच पर ही बीजेपी की वरिष्ठ नेता नीता पटेरिया की साड़ी के पल्लू से हाथ पोंछ लिया और उन्हें
इस बात का पता तक नहीं लगा. लेकिन उनकी यह हरकत कैमरे पर दर्ज हो गई.
इस पर आपत्ति जताते हुए नीता पटेरिया ने कहा, 'आपकी ओर से हमें वो क्लिपिंग दिखाई गई है, हमें तो पता नहीं है कि पीछे कौन क्या कर रहा है. अब वो एक विधायक हैं उन्हें मंच की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए कि वो कहां पर हैं और किस पद पर हैं. हमारे स्वभाव में बहुत ज्यादा मजाक करना और ये सब रहा नहीं है ये सभी जानते हैं. 20-21 साल से पदों पर हैं हम. ठीक है वो भाभी कहते हैं हमें, लेकिन उन्हें उनके पद की गरिमा का, हमारी वरिष्ठता का, वरिष्ठ न भी हो तो भी मंच और स्थान की गरिमा का ध्यान रखना था.'
भाभी से किया था मजाक: विधायक
किसानों को फसल बीमा की राशि के वितरण के इस कार्यक्रम के मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन खुद मंच पर मौजूद थे. पूर्व
महिला सांसद को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री और बीजेपी के जिलाध्यक्ष से कर दी.
मामले के तूल पकड़ते ही निर्दलीय विधायक दिनेश राय ने इसे भाभी-देवर का मजाक कहते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'किसके पल्लू से हम हाथ पोछेंगे भाई. वो भाभी हैं हमारी. इतने देर से वो मुझे तंग कर रही थीं, ये पकड़ो मुनमुन भैया, पकड़-पकड़ कर हाथ काले हो गए, हमने बोला मजाक में भाभी हम हाथ पोंछ लेंगे. ऐसा कुछ नहीं है मजाक है वो. हमारे हाथ तो गंदे ही नहीं हैं, हमारे हाथ तो धुले हैं. वो तो तंग कर रहे थे कि तुम्हारे हाथ में पोंछ ले रहे हैं. हमारे हाथ गंदे ही नहीं हैं, मज़ाक किया है लेकिन उसमें हाथ लगाया नहीं है.'