मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 25 सितंबर को शौच करने को लेकर पीट-पीटकर हत्या से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए. समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वाल्मीकि के नेतृत्व में रैली निकाली, गुस्सा प्रकट किया और बाजार बंद कराने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.
पत्रकारों से बात करते हुए वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष अशोक वाल्मिकी ने कहा कि बच्चों की हत्या निंदनीय है. यह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने के साथ ही पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग की गई है.
अशोक ने कहा कि पीड़ित परिवारों को 10-10 एकड़ जमीन देने के साथ ही पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने की भी मांग की गई. वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष ने मांगे न माने जाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी.
क्या है घटना?
शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में पंचायत भवन के सामने शौच कर रहे 11 और 12 वर्षीय दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपियों हाकिम यादव और रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था .
दोनों ही बच्चे दलित समुदाय के थे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकारों की आलोचना करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी.