मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सोमवार को कोलारस के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां आगरा-मुंबई राजमार्ग पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों को शिवपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे. ऑटो कोलारस से लुकवासा की ओर जा रहा था. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के नीचे दबे ऑटो को क्रेन से खींचकर निकालना पड़ा.
Madhya Pradesh: 6 people died in a collision between a truck and an auto-rickshaw on Mumbai - Agra National Highway near Kolaras in Shivpuri district today. The injured have been admitted to a hospital. pic.twitter.com/DqVw6iMNRn
— ANI (@ANI) October 7, 2019