मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हुई नाबालिग लड़की से रेप-हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना को रूह कंपा देने वाला बताते हुए दोषियों को कठोरतम सजा दिए जाने की मांग की है. शिवराज सिंह ने इस पूरे मामले में प्रशासन और पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए.
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रशासन और पुलिस का रवैया बेहद असंवेदनशील है. बीजेपी आने वाले विधानसभा सत्र में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी. उन्होंने बताया कि उनके शासनकाल में 26 लोगों को बच्चियों से दुष्कर्म मामले में फांसी हुई लेकिन अभी तक इस मामले में एक को भी फांसी नहीं मिली. इसके लिए वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखेंगे.’
दस साल की हमारी भोपाल की मासूम बेटी के साथ जो दरिंदगी की गई, वह रूह कंपा देने वाली है। पुलिस और प्रशासन का रवैया बेहद असंवेदनशील रहा है। हमारी मांग है कि दोषी को कठोरतम दंड और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। pic.twitter.com/aO6wn1KTsF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2019
बीजेपी नेता शिवराज ने कहा है कि नाबालिग बच्ची के साथ जो हुआ वो रूह को कंपा देने वाला है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को मिले 5 लाख रुपये मुआवजे पर कहा कि इन्हें पक्का मकान भी दिया जाए.
9 साल की बच्ची के साथ हैवानियत! इंसानियत शर्मिंदा है। मेरी बच्चियों, तुम्हारी हँसी छीनने वालों को हम सब नहीं छोड़ेंगे, कानून बचकर जाने नहीं देगा। ईश्वर से यही प्रार्थना कि नन्हीं गुड़िया की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2019
क्या है मामला
रविवार को भोपाल के कमला नगर इलाके में एक नाले से एक नाबालिग बच्ची का शव मिला था. बच्ची के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. बच्ची शनिवार शाम से लापता थी. इस घटना पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा था कि मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है. जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे.