मध्य प्रदेश के कोलारस से कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ कर रहे हैं. जहां एक तरफ इस वीडियो को बीजेपी जमकर भुना रही है तो वहीं कांग्रेस चुनौती देते हुए बीजेपी से पूरा वीडियो जारी करने की बात कह रही है.
एक छोटे से वीडियो ने राज्य की राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया है. कोलारस विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक महेंद्र यादव अपने भाषण के इसी वायरल वीडियो से परेशानी में हैं.
दरअसल, महेंद्र यादव इस वीडियो में शिवराज सरकार की गरीबों को लाभ देने वाली संबल योजना की प्रशंसा करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ तो बीजेपी ने इसे हाथों हाथ लिया और बीजेपी नेताओं के बयान सामने आने लगे.
बीजेपी ने इसे विधायक का कांग्रेस से मोहभंग होना बताया और कहा कि दिल की बात जुबान पर आ गई. सूबे के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि तारीफ तो तारीफ है. अब आधे घंटे के भाषण में आधा मिनट ही की हो, लेकिन तारीफ तो की है. उनकी दिल की बात जुबान पर तो आई उसमें बुराई क्या है.
अब कांग्रेस का विधायक मुख्यमंत्री शिवराज की तारीफ करता दिखा तो कांग्रेस का परेशान होना लाजिमी था, लिहाजा विधायक ने पूरा वीडियो जारी कर वायरल हो रहे वीडियो की पूरी सच्चाई सामने रख दी.
वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस विधायक सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि गरीब को 200 रुपये प्रतिमाह चुकाना मुश्किल है, केवल 20-25 रुपये प्रतिमाह बिजली बिल के बीपीएल कार्डधारियों से लेना चाहिए. वहीं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी को झूठ फैलाने में महारथ हासिल है.
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा, 'अफवाह फैलाने में बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है. मैं बीजेपी को कहती हूं कि पूरा वीडियो दिखाएं जिसमें विधायक बोल रहे हैं कि संबल योजना लानी थी तो समय से लाते. बीजेपी अपने हिसाब से डॉक्टर्ड भी करती है और फ्रैक्चर्ड करती है.'
भले ही कांग्रेस विधायक ने कुछ सेकंड ही शिवराज की तारीफ की हो, लेकिन चुनावी साल में कांग्रेस विधायक का बीजेपी नेता और सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ करने से बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ एक मुद्दा मिल गया.