बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के राहुल गांधी के एक महीने पुराने ट्वीट पर करारा प्रहार करने के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस अमेठी में 70 साल में एक चार्जर भी नहीं बना पाई.
2 दिन के मध्य प्रदेश के दौरे पर गए राहुल ने गुरुवार को चित्रकूट में 'मेड इन चित्रकूट' की बात करते हुए कहा था, 'मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब चीन के युवा सेल्फी लें और फोन के पीछे देखकर सोचें कि यह चित्रकूट जगह कहां हैं. जहां ये फोन बन रहा है.'
इससे पहले राहुल ने 18 सितंबर को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, 'आपके हाथ में जो मोबाइल है, वह 'मेड इन चाइना' है. यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम 'मेड इन भोपाल' और 'मेड इन मध्य प्रदेश' मोबाइल बनाएंगे.'
राहुल के 'मेड इन चित्रकूट', 'मेड इन भोपाल', 'मेड इन मध्य प्रदेश' और 'मेड इन मंदसौर' से जुड़े कई बयानों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए उन पर करारा प्रहार किया.
उन्होंने कहा कि 'मेड इन मध्य प्रदेश' मोबाइल, 'मेड इन चित्रकूट' मोबाइल, BHEL के मोबाइल, पता नहीं राहुलजी और कहां-कहां मोबाइल बनाने की फैक्ट्री लगाने वाले है! राहुलजी आज भले कुछ भी बोल रहे हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में 'मेड इन अमेठी' लिखा हुआ 'पतली पिन का चार्जर' भी नहीं बना पाए!'
6 जून को मंदसौर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, 'मेरा सपना है कि 5-7 साल बाद जब मैं यहां आऊं और जब हम अपने मोबाइल की तरफ देखें तो उस पर मेड इन मंदसौर लिखा आ रहा हो. नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह इस सपने को पूरा नहीं कर सकते, इसे सिर्फ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सच कर सकते हैं.'‘मेड इन मध्यप्रदेश’ मोबाइल, ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल, BHEL के मोबाइल, पता नहीं राहुलजी और कहाँ-कहाँ मोबाइल बनाने की फ़ैक्टरी लगाने वाले है! राहुलजी आज भले कुछ भी बोल रहें हैं, पर सच्चाई ये है कि पिछले 70 सालों में ‘मेड इन अमेठी’ लिखा हुआ ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बना पाए!
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2018
राहुल लंबे समय में देश में रोजगार की कमी को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. उनका कहना है कि देश में रोजगार लगातार कम होता जा रहा है. उनकी सरकार आई तो रोजगार बढ़ेगा.
इससे पहले शुक्रवार को ही राहुल को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि मूर्खता की एकमात्र जगह है जिसे कांग्रेस कहते हैं. भारत के 'टुकड़े टुकड़े गैंग', माओवादियों, नकली कार्यकर्ताओं और भ्रष्ट लोगों का समर्थन करो. जिन लोगों ने ईमानदारी और मेहनत से काम किया उन्हें बदनाम करो. राहुल गांधी की कांग्रेस में आपका स्वागत है.
भीमा कोरेगांव हिंसा पर अपने तीसरे ट्वीट में अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक पुराने ट्वीट पर जवाब दिया. राहुल ने अपने उस ट्वीट में कहा था कि भारत में एक एनजीओ के लिए सिर्फ एक जगह है जिसे आरएसएस कहते हैं. बाकी सभी एनजीओज को बंद कर देना चाहिए. सभी कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दो और उन्हें गोली से भून दो जो शिकायत करते हैं. न्यू इंडिया में स्वागत है.