मध्य प्रदेश में जमीन विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. राजगढ़ में दो समूहों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई. इस घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द की इस पर कार्रवाई की जाएगी. इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
Madhya Pradesh: Thirteen people were injured in a clash between two groups over a land dispute in Rajgarh. Police say,'Case will be registered, action will be taken; force has been deployed in the area.' pic.twitter.com/O1xajLAIAX
— ANI (@ANI) July 21, 2019
इस घटना में घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं जो गंभीर बताई जा रही हैं. उन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है. मामला करनवास थाने का है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पूरे इलाके में एहतियात के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक दो गांव समेली और दूधी में जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसमें गड़रिया और कंजर बिरादरी के लोग एक दूसरे सामने आ गए. देखते देखते दोनों समूह में खूनी संघर्ष हो गया और 13 लोग घायल हो गए. मामला एक प्लॉट पर तारबंदी को लेकर शुरू और बाद में हिंसक रूप ले लिया.