scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश: झबुआ में रेलवे ब्रिज टूटा, दिल्ली-मुंबई लाइन पर पड़ा असर

लेकिन ट्रैकमैन ने पहले ही अधिकारियों की इसकी सूचना दी, और समय से ही ट्रेन को रोक लिया गया. स्थानीय अखबारों के अनुसार, ब्रिज पर मौजूद पटरी की निचली गिट्टी खिसक गई थी जिसके कारण हादसा हो सकता था.

Advertisement
X
बाल-बाल टला हादसा
बाल-बाल टला हादसा

Advertisement

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. यहां ट्रैकमैन की समझदारी के कारण हादसा टल गया, बताया जा रहा है कि थांदला स्टेशन से ही कुछ ही दूरी पर स्थित पुल टूटा हुआ था.

लेकिन ट्रैकमैन ने पहले ही अधिकारियों की इसकी सूचना दी, और समय से ही ट्रेन को रोक लिया गया. स्थानीय अखबारों के अनुसार, ब्रिज पर मौजूद पटरी की निचली गिट्टी खिसक गई थी जिसके कारण हादसा हो सकता था. स्थानीय अधिकारी ने कहा है कि मरम्मत होने तक ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.

पुल टूटने के कारण ही कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं और दिल्ली से मुंबई आने वाली ट्रेनों को खासी मुश्किल हो रही है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान ट्रैकमेन ने पटरी टूटने की खबर अधिकारियों को दी उसके कुछ ही देर बाद वहां पर इंदौर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली थी. लेकिन हादसा टल गया.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement