scorecardresearch
 

बिना कपड़ों के दौड़ी रेप पीड़िता, हाईटेंशन टॉवर से कूद कर दी जान

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में एक आदिवासी लड़की के साथ रेप हुआ. पीड़िता घटना से इस कदर आतंकित थी कि वह बिना कपड़े पहने ही दौड़ कर भागी. खेत में लगे 70 फीट ऊंचे टावर से उसने छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई.  

Advertisement
X
19 साल की थी पीड़िता
19 साल की थी पीड़िता

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में एक आदिवासी लड़की के साथ रेप हुआ. पीड़िता घटना से इस कदर आतंकित थी कि वह बिना कपड़े पहने ही दौड़ कर भाग गई और खेत में लगे 70 फीट ऊंचे टावर से उसने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

सोमवार को हुई इस घटना पर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. उल्टे मरने वाली लड़की को ही को विक्षिप्त बताकर मामले को दबाने की कोशिश की. लेकिन घटना के दो दिनों के बाद आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरा मामला साफ कर दिया. दरअसल, डिंडौरी में रहने वाली यह लड़की नौकरी के सिलसिले में इंदौर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसका रेप कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग बरामद किया है जिसमें उसकी मार्क्सशीट, टिकट, सिक्यूरिटी बेल्ट और कपड़े मिले हैं. पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी.

युवती का पोस्टमॉर्टम करने वाले पैनल के मुखिया डॉ. बलबीर कैथोरिया ने बुधवार को साफ शब्दों में कहा कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. उसके शरीर पर 'स्ट्रगल साइन' यानी सीने पर दांत से काटने के और हिप्स पर खरोंच के निशान मिले हैं. टॉवर से कूदने के कारण पसलियां टूट गई थीं और बाएं पैर में फ्रैक्चर था. दुष्कर्म सामूहिक था या किसी एक व्यक्ति द्वारा किया गया था, इसकी जांच के लिए वैजाइनल स्वाब टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है.

Advertisement
Advertisement