मध्य प्रदेश में एएसआई सहित दो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है. पुलिस वालों का निलंबन एक अज्ञात शव को कुत्तों द्वारा खाए जाने के मामले में हुआ है.
मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि सिवनी जिले के छपारा थाने के एएसआई लालजी कौरव और आरक्षक जितेन्द्र सिंह ठाकुर को जिला पुलिस अधीक्षक बीपी चंद्रवंशी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
उन्होंने बताया कि छपारा से होकर बहने वाली बेनगंगा नदी में तीन दिन पहले एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. शव की जिम्मेदारी निलंबित अधिकारियों को सौंपी गई थी. लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को शवगृह के पीछे स्थित एक सूखे नाले में छोड़ दिया था.
वहीं, अज्ञात शव को उसी दिन शाम तक आवारा कुत्ते खा गए. श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात शव के कफन और दफन के लिए पंचायत ने पुलिस को निर्धारित राशि भी उपलब्ध कराई थी.