scorecardresearch
 

MP: नसबंदी कराने आईं महिलाओं को जमीन पर लेटाया, जांच के आदेश

विदिशा जिले के ग्यारसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने आईं 41 महिलाओं को जमीन पर लेटाया गया. जिले के सीएमओ एके अहीरवार ने मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई (ANI)
डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई (ANI)

Advertisement

मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. राजधानी भोपाल से सटे विदिशा जिले में नसबंदी कराने आईं महिलाओं को इलाज के बाद ज़मीन पर लेटा दिया. जिले के ग्यारसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने आईं 41 महिलाओं को जमीन पर गद्दा और चादर डालकर लेटाया गया.

मामले का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिले के सीएमओ एके अहिरवार ने मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लेटाया गया जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. सीएमओ ने बताया कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सीएमओ अहिरवार ने इस मामले में लापरवारी बरते जाने की बात मानी है.

Advertisement
Advertisement