मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. राजधानी भोपाल से सटे विदिशा जिले में नसबंदी कराने आईं महिलाओं को इलाज के बाद ज़मीन पर लेटा दिया. जिले के ग्यारसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने आईं 41 महिलाओं को जमीन पर गद्दा और चादर डालकर लेटाया गया.
मामले का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिले के सीएमओ एके अहिरवार ने मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.
Madhya Pradesh: 41 women who underwent sterilization surgery were made to sleep on the floor at the Gyaraspur primary health center in Vidisha on 25th November. Vidisha CMO says "A thorough probe to be conducted so that similar incident is not repeated in future." pic.twitter.com/9wOcFPwOGr
— ANI (@ANI) November 27, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लेटाया गया जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. सीएमओ ने बताया कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सीएमओ अहिरवार ने इस मामले में लापरवारी बरते जाने की बात मानी है.