scorecardresearch
 

बीस रुपये में नरेंद्र मोदी और दस रुपये में लीजिए अरविंद केजरीवाल आयटम

राजनीति से बाजार तक में अपनी ब्रांड की धाक जमा चुके बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी अब 'आयटम' बन चुके हैं. यदि आपको 20 रुपये में नरेंद्र मोदी आयटम लेने हों तो आइए चलते हैं मध्‍य प्रदेश.

Advertisement
X

राजनीति से बाजार तक में अपनी ब्रांड की धाक जमा चुके बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी अब 'आयटम' बन चुके हैं. यदि आपको 20 रुपये में नरेंद्र मोदी आयटम लेने हों तो आइए चलते हैं मध्‍य प्रदेश.

Advertisement

मध्‍य प्रदेश के विदिशा जिले के निकासा में चल रहे रामलीला मेले में 'नरेंद्र मोदी आयटम' और 'अरविंद केजरीवाल आयटम' नाम से स्‍टॉल लगे हुए हैं, जो यहां आने वाले खरीदारों को काफी लुभा रहे हैं.

संजय प्रजापति के इस धमाकेदार आइडिए ने मेले में धूम मचा दी है. हालांकि प्रजापति किसी पार्टी विशेष से नहीं जुड़े हुए हैं लेकिन उनका कहना है कि मेले में आए सबसे ज्‍यादा लोग 'नरेंद्र मोदी आयटम' स्‍टॉल में उमड़ रहे हैं.

प्रजापति के मुताबिक 'नरेंद्र मोदी आयटम' स्‍टॉल में बिकने वाले सामान की कीमत 20 रुपये रखी गई है जबकि 'अरविंद केजरीवाल आयटम' स्‍टॉल में बिकने वाले सामान की कीमत 10 रुपये निर्धारित की गई है.

इन दोनों ही स्‍टॉलों से साबुन, तेल, पावडर आदि की बिक्री हो रही है. यही नहीं बच्‍चों के लिए बेहतरीन खिलौने भी यहां उपलब्‍ध हैं.

Advertisement
Advertisement