पति और पत्नी का रिश्ता पवित्र होने के साथ जन्म-जन्मांतर का भी होता है. पूरे सात वचन देकर पति अपनी पत्नी की रक्षा करने का संकल्प लेता है, लेकिन कलयुग में एक ऐसा पति भी है जिसने चंद रुपयों की खातिर अपनी पत्नी को ही बेच दिया.
मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को 50 हजार रुपये में बेचकर मोटर साइकिल खरीद ली. महिला का डेढ़ साल का बच्चा भी है जो उसके जेठ के पास है. महिला को पहले पति ने बेचा फिर उस दलाल ने उसे तीसरे आदमी को बेच दिया.
महिला के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने गुना जिले के चाचौड़ा गांव से महिला को बरामद कर लिया है. पुलिस ने पति, दलाल और महिला को खरीदने वाले आरोपी के खिलाफ मानव दुर्व्यापार और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह है मामला
दरअसल बैतूल के आमला के नरेरा गांव के आदिवासी परिवार के बेटी की उसके पिता ने चार साल पहले रतेड़ा गांव के साहब लाल उइके के साथ धूम-धाम से शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद रौशनी (बदला हुआ नाम) के यहां एक बच्चा भी पैदा हुआ. अचानक ही बेटी ससुराल से लापता हुई तो पिता की चिंताएं बढ़ गई. अचानक रौशनी ने अपनी चाची को फोन करके उसके साथ घटी घटना बताई तो पिता को पता चला कि उसकी बेटी को बेच दिया गया है. जब लोगों ने देखा कि साहब लाल उइके के पास अचानक नई मोटर साईकिल आ गई है तो यह पुख्ता हो गया कि उसने कोई अनैतिक काम जरूर किया है जिससे इतनी बड़ी रकम उसके पास आई है. पीड़ित महिला के पिता ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत आमला थाने में की. पिता का कहना है की उसके दामाद ने लड़की को बेच दिया था.
पिता की शिकायत के बाद मानव तस्करी के इस बड़े मामले की जानकारी बैतूल के पुलिस अधीक्षक सुधीर वी लाड के पास पहुंची तो उन्होंने आजाक थाने की टीम राजगढ़ और गुना जिले भेजी. टीम ने पहले दलाल अरविन्द मीणा के घर दबिश दी लेकिन घर में ताला लगा मिला. इसके बाद पुलिस टीम ने महिला को सरगर्मी से तलाश करना शुरू किया तो वह गुना जिले के चाचौड़ा गांव में मिल गई. महिला के बरामद होने के बाद आजाक पुलिस ने आरोपी पति साहब लाल उइके, दलाल अरविन्द मीणा और खरीद कर शादी करने वाले दिलीप पालीवाल के खिलाफ मानव दुर्व्यापार की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आदिवासी बाहुल्य जिला बैतूल का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी आदिवासी लड़कियों और महिलाओं को बहला फुसलाकर दलाल उन्हें ले जाते है और राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के उन जिलो में बेच देते है जहां महिलाओ की कमी है.