कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह टीवी एंकर अमृता राय के प्यार को लेकर अपने घर में ही घिर गए हैं. उनके हाल के कबूलनामे को लेकर उनके अपनों ने ही उन पर वार तेज कर दिए हैं.
दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना शर्मा ने प्यार और जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले उनके कबूलनामे पर ऐतराज जताया है. रूबीना ने ट्वीट कर कहा है कि दिग्विजय के इस फैसले से वो नाखुश हैं, क्योंकि उन्होंने मेरी शादी में अड़ंगा लगाया था.
@GuruGaryGr8 reason i am angry is digvijaya ji opposed me marrying his brother bcause i am 13 yr younger to him and not a rajput! Ironical !
— rubina sharma singh (@rubyssingh) May 1, 2014
रूबीना ने कहा कि जब मेरी लक्ष्मण सिंह से शादी की बात चल रही थी तब दिग्विजय ने कहा था कि मैं उनसे 13 साल छोटी हूं और मैं राजपूत भी नहीं हूं. ऐसी बात करने वाले दिग्विजय आखिर खुद ऐसा कैसे कर सकते हैं. मालूम हो कि दिग्विजय की उम्र 67 साल है और अमृता की 43 साल.