scorecardresearch
 

दिग्‍गी के प्‍यार पर छोटे भाई की बीवी का वार, बोलीं- मुझे यह नामंजूर

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह टीवी एंकर अमृता राय के प्‍यार को लेकर अपने घर में ही घिर गए हैं. उनके हाल के कबूलनामे को लेकर उनके अपनों ने ही उन पर वार तेज कर दिए हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह टीवी एंकर अमृता राय के प्‍यार को लेकर अपने घर में ही घिर गए हैं. उनके हाल के कबूलनामे को लेकर उनके अपनों ने ही उन पर वार तेज कर दिए हैं.

Advertisement

दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्‍मण सिंह की पत्‍नी रू‍बीना शर्मा ने प्‍यार और जल्‍द शादी के बंधन में बंधने वाले उनके कबूलनामे पर ऐतराज जताया है. रूबीना ने ट्वीट कर कहा है कि दिग्विजय के इस फैसले से वो नाखुश हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने मेरी शादी में अड़ंगा लगाया था.

 

रूबीना ने कहा कि जब मेरी लक्ष्‍मण सिंह से शादी की बात चल रही थी तब दिग्विजय ने कहा था कि मैं उनसे 13 साल छोटी हूं और मैं राजपूत भी नहीं हूं. ऐसी बात करने वाले दिग्विजय आखिर खुद ऐसा कैसे कर सकते हैं. मालूम हो कि दिग्विजय की उम्र 67 साल है और अमृता की 43 साल.

 

Advertisement
Advertisement