उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से महाकाल भी नहीं बच पाए. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पानी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भूतभवान बाबा महाकालेश्वर के गर्भगृह में भी पहुंच गया. पंडे और पुजारियों ने पानी में डूबे हुए महाकाल की भस्मार्ती की.
उज्जैन में प्रसिद्ध महाकाल का मंदिर है जिसके दर्शन को हर साल देश-विदेश से लोग आते हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से उज्जैन में हर तरफ पानी भरा हुआ है और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हालांकि अब उज्जैन का मौसम खुशनुमा है बस रह-रहकर रिमझिम बारिश की फुहारें आ रही हैं.
बारिश का पानी भूतभवान बाबा महाकालेश्वर के गर्भगृह में भी पहुंच गया था. ऐसे में पानी में डूबे होने के बावजूद महाकाल की भस्मार्ती तत्काल होनी थी इसलिए पंडे पुजारियों ने बारिश का पानी निकाले बिना ही भस्मार्ती कर दी. भस्मार्ती के बाद जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी लगी वैसे ही तत्काल गर्भगृह से मोटर द्वारा पानी बाहर निकलवाया गया.