मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलिया में एक फोटोग्राफर द्वारा एक नाबालिग लडकी का एमएमएस बनाकर उसे अपने साथियों को भेजने से नाराज ग्रामीणों ने फोटोग्राफर के कपड़े उतारकर पहले उसका जुलूस निकाला और मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
गरोठ थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि ग्राम बेलिया में सुनील तिवारी की कम्प्यूटर की दुकान है और वहीं वह फोटोग्राफी भी करता है. कुछ दिनों पहले सुनील ने अपने दोस्त आकाश भावसार के साथ मिलकर 13 वर्षीया नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसका अश्लील एमएमएस बना दिया और गांव में ही अपने दोस्तों के मोबाइल पर भेज दिया.
इस दौरान लडकी के परिजनों और गांव के अन्य लोगों को जब इसका पता चला तो उन्होंने सुनील तिवारी के कपड़े उतारकर गांव में जुलूस निकाला और मारपीट के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी आकाश की तलाश की जा रही है.