scorecardresearch
 

युवती की जान बचाने के लिए चलती ट्रेन के सामने कूद गया 'महबूब', और फिर...

मध्य प्रदेश के भोपाल में रेलवे ट्रैक पर फंस गई महिला को एक शख्स ने अपनी जान पर खेलते हुए बचा लिया. सामने से आ रही मालगाड़ी को देखकर युवती बुरी तरह डर गई थी. लेकिन महबूब नामक इस शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी. फिर समझदारी दिखाते हुए युवती को धक्का देकर ट्रैक पर लिटा दिया और खुद भी ट्रैक पर लेट गया. इस घटना का वीडियो भी इन दिनों खूब वायरल हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कारपेंटर ने खुद की जान जोखिम में डाल युवती की जान बचाई
  • सोशल मीडिया पर शख्स की बहादुरी का वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के भोपाल में रेलवे ट्रैक पर फंसी एक महिला को बचाने के लिए एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी जान की बाजी लगा दी. मोहम्मद महबूब नामक इस शख्स ने चलती हुई मालगाड़ी के सामने कूद कर महिला की जान बचाई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. लोग महबूब के इस साहस को देखकर उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

महबूब के दोस्त शोएब हाश्मी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना 5 फरवरी की रात करीब 8 बजे की है. बरखेड़ी में 20 साल की एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. तभी सामने से एक मालगाड़ी आ गई. महिला इस दौरान वहीं फंस गई. वह डर के मारे वहीं खड़ी रही. तभी पेशे से कारपेंटर मोहम्मद महबूब ने भी उसे देख लिया और महिला की जान बचाने के लिए वह रेलवे ट्रैक पर कूद गया.

युवती को धक्का देकर ट्रैक पर लिटा दिया

महबूब ने समझदारी दिखाते हुए युवती को धक्का देकर ट्रैक पर लिटा दिया और खुद भी ट्रैक पर लेट गया. वे दोनों तब तक ट्रैक पर लेटे रहे जब तक कि मालगाड़ी की 28 बोगियां उनके ऊपर से नहीं गुजर गईं. जैसे ही मालगाड़ी वहां से गुजर गई, युवती रोते हुए अपने पिता और भाई के पास गई और उनके गले लग गई.

Advertisement

बधाई देने महबूब के घर पहुंच रहे लोग

उधर कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महबूब ने युवती को बचाने के लिए उसका सिर नीचे की तरफ झुका दिया. इस घटना के बाद से कई लोग महबूब को उसकी बहादुरी के लिए मुबारकबाद देने उसके घर ऐशबाग पहुंच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement