अवैध संबंधों के शक और नामर्दानगी के तानों की कथित वजहों से अपनी पत्नी की साजिशन हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने इंदौर में धर दबोचाः पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) अनिल सिंह कुशवाह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान कमल कुर्मी (40) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि कमल पर 22 मई को योजना क्रमांक.155 क्षेत्र में अपनी पत्नी लीला (35) की उसी के स्कार्फ से गला घोंटकर साजिशन हत्या करने का आरोप है. कुशवाह ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या से पहले कुछ कोरे कागजों पर उससे धोखे से दस्तखत करा लिये थे. उसने इन कागजों का इस्तेमाल फर्जी सुसाइड नोट तैयार करने में किया.
कमल ने दो पन्नों के इस पत्र में लीला के हवाले से लिखा कि वह अपनी मर्जी से जान दे रही है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फर्जी सुसाइड नोट अपनी पत्नी के अंत:वस्त्रों में छिपा दिया.
बहरहाल, जब पुलिस ने मामले की जांच में मिले सुरागों के आधार पर कमल से सख्ती के साथ पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.
कुशवाह के मुताबिक कमल ने पुलिस को बताया कि लीला उसे अक्सर ‘नामर्द’ कहकर मानसिक तौर पर परेशान करती थी. उसे यह भी शक था कि उसकी पत्नी के दूसरे मर्दों के साथ नाजायज ताल्लुकात हैं. आरोप है कि उसने इन्हीं वजहों से अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और इसे अमली जामा पहनाया.