scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के कई मंत्री और विधायक नहीं जानते कैलाश सत्यार्थी को!

मध्य प्रदेश के विदिशा में जन्मे कैलाश सत्यार्थी को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलने पर भले ही पूरी दुनिया जान गई हो, मगर उनके ही गृह प्रदेश के कई मंत्री और विधायक ऐसे हैं, जो उनके बारे में जानते तक नहीं हैं. वे तो सिर्फ एक ही कैलाश को जानते हैं, वह हैं राज्य के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.

Advertisement
X
कैलाश सत्यार्थी
कैलाश सत्यार्थी

मध्य प्रदेश के विदिशा में जन्मे कैलाश सत्यार्थी को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलने पर भले ही पूरी दुनिया जान गई हो, मगर उनके ही गृह प्रदेश के कई मंत्री और विधायक ऐसे हैं, जो उनके बारे में जानते तक नहीं हैं. वे तो सिर्फ एक ही कैलाश को जानते हैं, वह हैं राज्य के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.

Advertisement

कैलाश सत्यार्थी को नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद कुछ पत्रकारों ने सरकार के मंत्रियों और विधायकों से प्रतिक्रिया लेनी चाही. मंत्री कुसुम महदेले से जब सवाल किया गया कि नोबेल पुरस्कार मिला है कैलाश को, तो वे पहले तो कुछ अटकी और सवाल करते हुए बोलीं कि क्या अपने कैलाश को, वाह क्या बात है. इसी तरह राजस्व राज्यमंत्री ज्ञान सिंह तो विजयवर्गीय की कार्यशैली का बखान करने में पीछे नहीं रहे.

यही हाल बीजेपी के विधायक दिलीप सिंह परिहार व रंजीत सिंह का रहा, जिन्होंने विजयवर्गीय के पिछले कार्यकाल से लेकर इस बार के उनके विभाग द्वारा किए गए कामों का ब्यौरा दे डाला.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement