scorecardresearch
 

MP: 82 की उम्र में बुजुर्ग ने की 38 साल की महिला से शादी, जानें पूरा मामला

उज्जैन में एक शादी बेहद चर्चा में है. जहां पर दूल्हे की उम्र 82 साल है और दुल्हन 38 की है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की मौत के बाद से अकेली रह रही थी और बुजुर्ग भी रिटायरमेंट के बाद से अकेले थे. दोनों ने एक-दूसरे का सहारा बनने के लिए यह शादी की.

Advertisement
X
(Photo for representation: Reuters)
(Photo for representation: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था
  • दोनों ने सहमति से एक-दूसरे का सहारा बनने की बात कही

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुजुर्ग और एक महिला ने अनोखी शादी रचाई है. यह शादी इसलिए चर्चा में है क्योंकि दूल्हे की उम्र 82 साल और दुल्हन की 38 की है. अपने से आधी उम्र की महिला से बुजुर्ग ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत कोर्ट मैरिज की. जहां दोनों ने एक-दूसरे का सहारा बनने की बात कही है. 

Advertisement

बुजुर्ग पीडब्ल्यूडी विभाग में सेक्शन हेड पद से रिटायर्ड हैं, वह फरवरी 1999 में सेवानिवृत होने के बाद पत्नी बच्चे नहीं होने से अकेले रहते थे. उन्होंने एडीएम के पास विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था. इसमें पुरुष की उम्र अधिक है, जबकि महिला की उम्र कम है. लिहाजा आवेदन पर विचार करते हुए विधि संगत विवाह कराया गया है.  

इस विवाह में दूल्हे की उम्र लगभग 82 साल और दुल्हन की करीब 38 साल बताई जा रही है. एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि दोनों ने ही अपनी जानकारी डिस्क्लोज न करने का अनुरोध किया था और दोनों के आवेदन अनुसार हमारे द्वारा विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की मौत के बाद से अकेली रह रही थी और बुजुर्ग भी रिटायरमेंट के बाद से अकेले रह रहे थे. उनकी करीब 30 हजार रुपये महीने की पेंशन आती है और यही इनका सहारा है. महिला के बच्चे भी हैं लेकिन उसके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं था.  इसलिए दोनों ने सहमति से एक-दूसरे का सहारा बनने की बात कही है.

Advertisement

यह शादी पूरे इलाके में बेहद चर्चा हैं. बताया जा रहा है कि इस अनोखी शादी के बाद नव दंपति बेहद खुश दिखे. इस दौरान दोनों तरफ के करीबी लोग ही शामिल थे. लेकिन इस दौरान एडीएम कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी.

 

 

Advertisement
Advertisement