scorecardresearch
 

सेक्स, सीडी और 80 लाख की ब्लैकमेलिंग!

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की स्वाति सूर्यवंशी अब जेल में कैद है. 25 साल की एमबीए स्टूडेंट को पैसा कमाने की इतनी जल्दी थी कि वह संगीन जुर्म कर बैठी.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की स्वाति सूर्यवंशी अब जेल में कैद है. 25 साल की एमबीए स्टूडेंट को पैसा कमाने की इतनी जल्दी थी कि वह संगीन जुर्म कर बैठी.

Advertisement

आरोप है कि 25 साल की इस युवती ने एक दूसरी लड़की की मदद से एक बैंक अधिकारी को फंसाया और फिर सीडी तैयार कर ली. बाद में सीडी के दम पर वह अधिकारी को ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपए मांगने लगी. लेकिन उसकी चाल कामयाब नहीं हो सकी और वह जेल पहुंच गई.

जानकारी के अनुसार स्वाति एक बैंक में पार्ट टाइम जॉब करती थी. उसी बैंक के एक अफसर पर उसकी नजर पड़ी और उसने धीरे-धीरे एक जाल बुनना शुरू किया. स्वाति ने अपनी साजिश में प्रिया अग्रवाल नाम की एक और लड़की और एस भदोरिया नाम के लड़के को भी अपने साथ ले लिया.

स्वाति ने प्रिया को बैंक अधिकारी को फंसाने का सौंपा और वह जल्द ही उस लड़की के हुस्न के जाल में फंस गया. धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगे. मौका पाते ही बैंक अधिकारी और प्रिया के अंतरंग पलों को स्वाति ने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद स्वाति सीडी के जरिये 48 साल के बैंक अफसर को ब्लैकमेल करने लगी.

Advertisement

स्वाति ने बैंक अधिकारी से 80 लाख रुपए मांगे और धमकी दी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगी. इतना ही नहीं, स्वाति ने बैंक अफसर पर बलात्कार का केस दर्ज कराने की भी धमकी दी.

परेशान बैंक अधिकारी ने इस बात की सूचना आईजी विपिन माहेश्वरी को दी, जिनके आदेश पर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच क और स्वाति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement
Advertisement