हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र विशाल यादव ने भोपाल में अपने फ्लैट से कूदकर सुसाइड कर लिया. विशाल ने मरने से पहले अपने दोस्त
को मैसेज किया कि उसके फेसबुक अकाउंट को भी अपडेट कर दे.
विशाल ने यह भी लिखा कि मेरे कुछ फ्रैंड्स ऑनलाइन भी होंगे उन्हें बता देना कि मैं उन्हें याद करूंगा. तुम अच्छे से जानते हो कि किसको क्या बोलना है. भाई तू याद से मेरे हर दोस्त को मेरी तरफ से बाय बोल देना. मैं अपने साथ मोबाइल ले जा रहा है ताकि रास्ते में गाने सुन सकूं. विशाल ने एसएमएस में यह भी लिखा कि मुझे मरने से डर लग रहा है, लेकिन मैं जीना नहीं चाहता.
विशाल के दोस्त जतिन ने पुलिस को जानकारी दी है कि विशाल ने उसे एसएमएस किया था , जिसमें उसने बताया था कि उसका पिछला पेपर अच्छा नहीं हुआ था. विशाल ने उसे मैसेज में यह भी लिखा था, 'मैं जा रहा हूं, तुम लोग अच्छे से पढ़ना और आगे बढ़ जाना. मैं तुम सभी को बहुत याद करूंगा. भाई, मुझे पेपर देने में बहुत डर लग रहा है, लेकिन तू मत डरना और पेपर अच्छे से देना. थोड़ी देर बाद मेरी लाइफ के हर सवाल का जवाब मेरे हाथ में होगा.