मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए इन 28 जिलों को ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, गुना, श्योपुरकलां और अशोकनगर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. दरअसल मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है.
मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों मॉनसून की झड़ी लगी हुई है. इससे ज्यादा तेज बारिश तो नहीं हो रही हालांकि मॉनसून की झड़ी के चलते खेती के लिए जमीन को अच्छा पानी मिल रहा है. जहां एक ओर बारिश से बरसाती नदी नालों में भी पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को मंदसौर में इसी तरह रेलवे अंडर पास में पानी घुस गया.
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बीना में भी भारी बारिश से कुछ देर के लिए रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हालांकि इससे रेल यातायात पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सिलवानी, पचमढ़ी और मुलताई में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. यहां करीब 10 सेंटीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा सुवासरा, ब्यावरा, नीमच, उदयपुरा, कटंगी, गरोठ और बिछिया में भी 6 सेंटीमीटर और उससे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.