जबलपुर में एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मिमिक्री करना भारी पड़ गया. दरअसल, एक व्यक्ति अपने दोस्तों के बीच पीएम मोदी और अमित शाह की नकल कर रहा था. इसके बाद उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर शिकंजा कस लिया.
बता दें कि मिमिक्री करने के आरोप में पुलिस ने ओमती थाने के अंतर्गत छोटी ओमती में रहने वाले आदिल अली पर मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ओमती के थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि छोटी ओमती निवासी आदिल अली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री कर रहा था. जो कि अशोभनीय है. हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर इसकी वीडियो आई थी. हमने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि रात के वक्त आदिल अली दोस्तों के बीच बैठा हुआ था. इसी दौरान वह दोस्तों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चाल की नकल कर दिखा रहा था. किसी ने आदिल का वीडियो बना लिया, जो कि बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा.