scorecardresearch
 

तांत्रिक के कहने पर महिला को पंचायत में किया अर्द्धनग्‍न

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भरी पंचायत में एक महिला को अर्द्धनग्‍न किए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
कब थमेगा महिलाओं का उत्‍पीड़न?
कब थमेगा महिलाओं का उत्‍पीड़न?

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भरी पंचायत में एक महिला को अर्द्धनग्‍न किए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement

टीकमगढ़ जिले के जटेरा गांव में तांत्रिक के कहने पर पंचायत में एक महिला को बेइज्जत किया गया.

दरअसल, गांव के भूपेंद्र लोधी नाम के शख्‍स की करीब आधा किलो वजनी चांदी की करधन चोरी हो गई थी. महिला पर चोरी का शक था. अपनी इस शंका के समाधान के लिए लोधी एक तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने बताया कि उसके घर आने-जाने वाली एक महिला ने चोरी की है और उसके पैर के ऊपरी हिस्से में तिल का निशान है.

लोधी ने गांव की एक बुजुर्ग महिला पर शक जाहिर करते हुए गांव में पंचायत बुलाई. गांव के सरपंच धनश्याम लोधी की अगुवाई में हुई इस पंचायत में महिला को जबर्दस्ती बुलाया गया. वहां मौजूद लोगों ने महिला से वह निशान बताने को कहा. महिला के मना करने के बावजूद पंचायत ने निशानदेही के लिए उसे अर्धनग्न कर निशान देखा. हालांकि ऐसा कोई निशान मिला नहीं.

Advertisement

इस बेइज्जती से आहत महिला ने पुलिस से दो बार इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. करीब दो सप्ताह पहले हुई इस घटना के बाद पीडि़ता ने पुत्र के साथ बलदेवगढ़ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने महिला के अंगूठे का निशान लेकर राजीनामा लिख दिया है. बीते सोमवार को एकबार फिर महिला पुलिस के पास पहुंची.

इस मामले में पीडि़ता ने कहा, 'पंचायत के सामने मेरे कपड़े को उठाकर देखा गया कि धब्बा है या नहीं...'

Advertisement
Advertisement