मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भरी पंचायत में एक महिला को अर्द्धनग्न किए जाने का मामला सामने आया है.
टीकमगढ़ जिले के जटेरा गांव में तांत्रिक के कहने पर पंचायत में एक महिला को बेइज्जत किया गया.
दरअसल, गांव के भूपेंद्र लोधी नाम के शख्स की करीब आधा किलो वजनी चांदी की करधन चोरी हो गई थी. महिला पर चोरी का शक था. अपनी इस शंका के समाधान के लिए लोधी एक तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने बताया कि उसके घर आने-जाने वाली एक महिला ने चोरी की है और उसके पैर के ऊपरी हिस्से में तिल का निशान है.
लोधी ने गांव की एक बुजुर्ग महिला पर शक जाहिर करते हुए गांव में पंचायत बुलाई. गांव के सरपंच धनश्याम लोधी की अगुवाई में हुई इस पंचायत में महिला को जबर्दस्ती बुलाया गया. वहां मौजूद लोगों ने महिला से वह निशान बताने को कहा. महिला के मना करने के बावजूद पंचायत ने निशानदेही के लिए उसे अर्धनग्न कर निशान देखा. हालांकि ऐसा कोई निशान मिला नहीं.
इस बेइज्जती से आहत महिला ने पुलिस से दो बार इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. करीब दो सप्ताह पहले हुई इस घटना के बाद पीडि़ता ने पुत्र के साथ बलदेवगढ़ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने महिला के अंगूठे का निशान लेकर राजीनामा लिख दिया है. बीते सोमवार को एकबार फिर महिला पुलिस के पास पहुंची.
इस मामले में पीडि़ता ने कहा, 'पंचायत के सामने मेरे कपड़े को उठाकर देखा गया कि धब्बा है या नहीं...'