scorecardresearch
 

बंदर ने शराब की बोतल को मुंह से खोला और गटकने लगा, सामने आया VIDEO

वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर पहले शराब की बोतल खोलने की कोशिश कर रहा है और उसके बाद मुंह लगाकर उसे पी लेता है. वहां बैठा दुकानदार भी लगातार बंदर को शराब पीने के लिए उकसा रहा है.

Advertisement
X
 बंदर ने पी शराब, वीडियो वायरल
बंदर ने पी शराब, वीडियो वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंदर ने पी शराब, वीडियो वायरल
  • मध्य प्रदेश का है वायरल वीडियो

कुछ लोगों को शराब की लत हो सकती है, लेकिन ऐसा ही कुछ जानवरों के अंदर दिखने लगे तो ये हैरान भी करेगा और मन में कई तरह के सवाल भी उठने लगेंगे. अब मध्य प्रदेश के मंडला से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक बंदर ना सिर्फ अपने मुंह से शराब की बोतल का ढक्कन खोल लेता है, बल्कि वो उस शराब को मुंह से लगा गट-गट पी जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सभी सिर्फ देखते रह गए हैं. ये वीडियो एक दुकान के अंदर का है.

Advertisement

बंदर ने पी शराब, वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर पहले शराब की बोतल खोलने की कोशिश कर रहा है और उसके बाद मुंह लगाकर उसे पी लेता है. वहां बैठा दुकानदार भी लगातार बंदर को शराब पीने के लिए उकसा रहा है. बंदर की ये हरकत देख कई लोग दुकान के पास जुट गए और उसका वीडियो बनाते रहे.

इससे पहले भी कई ऐसे मजेदार वीडियो सामने आए हैं जहां पर बंदरों ने इसी अंदाज में शराब पी है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार है और उनका ट्रेंड होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. कुछ समय पहले भीमताल से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. वहां पर तो बंदर ने शराब पीने के बाद खूब हंगामा किया था. नशे की स्थिति में उस बंदर ने तीन लोगों को काटा था. ऐसे में उस बंदर को कंट्रोल करना बड़ी चुनौती थी. कुछ साल पहले तो कानपुर प्राणी उद्यान में एक बंदर को उम्रकैद की सजा सुना दी गई थी. वो शराब और मांस का शौकीन था और 250 से ज्यादा लोगों को काट चुका था. अब मंडला का ये वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement