scorecardresearch
 

मॉनसून ने मध्य प्रदेश में दी दस्तक, भारी बारिश की चेतावनी

बारिश का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के किसानों और लोगों के लिए राहत की खबर है. दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से से राज्य में दाखिल हो चुकी है. भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिक अनुपम कश्यपि ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
भोपाल में बारिश का मजा लेते लोग (फाइल फोटो)
भोपाल में बारिश का मजा लेते लोग (फाइल फोटो)

बारिश का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश के किसानों और लोगों के लिए राहत की खबर है. दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से से राज्य में दाखिल हो चुकी है. भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिक अनुपम कश्यपि ने इसकी जानकारी दी है.
 
अनुपम कश्यपि के मुताबिक पश्चिमी सीमा से दाखिए हुए मॉनसून की उत्तरी सीमा इस वक्त बड़वानी, अलीराजपुर, खंडवा, बैतूल और छिंदवाड़ा से होकर गुज़र रही है. शुक्रवार शाम को उज्जैन में बारिश से पहले गुरुवार को इंदौर में भी झमाझम बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई थी. वहीं शनिवार को राजधानी भोपाल में भी दोपहर लगऊग 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे तापमान नीचे आ गया और उसम से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी मॉनसून पूरी तरह से प्रदेश पर नहीं छाया है. इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. कुछ दिनों बाद पूरा प्रदेश मॉनसून की बारिश से तरबतर हो जाएगा.

भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल के मौसम केंद्र ने शनिवार को चेतावनी जारी कि है. मौसम विभाग ने कहा राज्य के पश्चिमी हिस्सों में रविवार की सुबह तक भारी बारिश हो सकती है. विभाग की तरफ से पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, धार और बड़वानी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं इसके अलावा भोपाल और होशंगाबाद संभाग समेत छिंदवाड़ा, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, देवास, इंदौर और नरसिंहपुर जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा या चमक-गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement