scorecardresearch
 

क्या बीजेपी से मुरैना सीट छीन लेगी बसपा-कांग्रेस?

पिछले चुनाव पर नजर डाली जाए तो यहां से बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश को 55040 वोट मिले थे. जबकि रुस्तम सिंह को 56744 वोट मिले. दोनों के जीत का फासला महज एक हजार वोट ही रहा.

Advertisement
X
मुरैना विधानसभा सीट.
मुरैना विधानसभा सीट.

Advertisement

मध्य प्रदेश की मुरैना विधानसभा सीट पर इस वक्त बीजेपी का कब्ज़ा है. यहां से विधायक हैं रुस्तम सिंह, जो मध्य प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहां 2013 के चुनाव में बसपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यदि यहां कांग्रेस और बसपा साथ आते हैं तो बीजेपी को मुश्किल होगी.

पिछले चुनाव पर नजर डाली जाए तो यहां से बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश को 55040 वोट मिले थे. जबकि रुस्तम सिंह को 56744 वोट मिले. दोनों के जीत का फासला महज एक हजार वोट ही रहा.

हाल ही में हुए दलित आंदोलन के कारण यहां बीजेपी का दलित वोट बैंक बसपा के खाते में जा सकता है. ऐसे यदि कांग्रेस बसपा को समर्थन देती है तो चुनाव निर्णायक होगा.

Advertisement
Advertisement