मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला को ढाई लाख रुपये का भारी-भरकम बिजली बिल थमा दिया गया. विभाग की लापरवाही के चलते गुना में एक कामगार महिला को इतने अधिक रुपये का बिल दिया गया है. मामला इसलिए दिलचस्प हो जाता है, क्योंकि जिसको ढाई लाख रुपए का बिजली बिल थमाया गया है, उसके पास घर के नाम पर महज एक कमरा ही है ,जिसमें अंदर और बाहर कुल मिलाकर 2 बल्ब और एक पंखा ही चलता है.
टूटे-फूटे घर में रहकर अपना जीवन यापन करने वाली रामबाई को ढाई लाख का बिल पकड़ा दिया गया जिसके बाद बुजुर्ग रामबाई प्रशासन का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हैं. रामबाई का कहना है कि वह दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा कर अपना भरण पोषण करती हैं, लेकिन बिजली विभाग ने भारी-भरकम बिल उसके माथे पर मढ़ दिया.
इस मामले में जब बिजली विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, आखिरकार ऐसा कैसे हुआ. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, बल्कि पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को खामियाजा भुगतना पड़ा है.
शायर मंजर भोपाली को भेजा था 36 लाख का बिल
मालूम हो कि हाल ही में मशहूर शायर मंजर भोपाली को बिजली विभाग ने 36 लाख रुपए का बिल भेजा दिया था. इसके बाद वह परेशान हो गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी समस्या सबके सामने रखी. उन्होंने बताया कि बिजली बिल मिलने के बाद उन्होंने विद्युत कंपनी से संपर्क किया. कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ होगा, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.