scorecardresearch
 

MP: खंडवा रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में घंटेभर तक फंसे रहे दो युवक, ट्रेन भी छूटी

मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर दो युवक लिफ्ट में फंस गए. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर निकाला. इस दौरान दोनों युवक काफी परेशान हो गए.

Advertisement
X
लिफ्ट में फंसे दो बच्चे
लिफ्ट में फंसे दो बच्चे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खंडवा रेलवे स्टेशन की लिफ्ट हुई खराब
  • एक घंटे तक फंसे रहे युवक, ट्रेन छूटी

मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर दो युवक लिफ्ट में फंस गए. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर निकाला. इस दौरान दोनों युवक काफी परेशान हो गए. उनके परिजनों ने स्टेशन मास्टर से इसकी शिकायत कर रेलवे पर लापरवाही के आरोप लगाए. लिफ्ट में फंसे रहने के कारण युवकों की ट्रेन भी निकल गई. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने दोनों की दूसरी ट्रेन से जाने की व्यवस्था की.

Advertisement

खंडवा के सिंधी कॉलोनी के रहने वाले यह दोनों युवक खंडवा से पुणे जा रहे थे, इसी दौरान स्टेशन पर लगे लिफ्ट में सवार हो गए. लिफ्ट में टेक्निकल इश्यू आने के कारण यह लिफ्ट में फंस गए. उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को फोन कर लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी. परिजन तुरंत स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान रेलवे की टीम ने जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों  को सही सलामत सुरक्षित लिफ्ट से बाहर निकाला, जिसके बाद परिजन के साथ ये युवक स्टेशन मास्टर से शिकायत करने पहुंचे. 

परिजनों का कहना है कि यह रेलवे की लापरवाही है बच्चे डर गए. करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. इस वजह से उनकी ट्रेन भी छूट गई. हालांकि स्टेशन मास्टर ने दोनों बच्चों को दूसरी ट्रेन से भेजने की बात कही, लेकिन परिजन इसे रेलवे की लापरवाही बताते हुए अड़े रहे. 

Advertisement

इस पूरे मामले पर रेलवे के अधिकारी आर.सी.मीणा का कहना है कि हमारे पास जैसे ही युवकों के लिफ्ट में फंसने की सूचना मिली, हमने तुरंत ड्यूटी टीम को मौके पर भेजा. 15 मिनट में हमारी टीम ने युवकों को लिफ्ट से सुरक्षित निकाला. दोनों सुरक्षित हैं, लिफ्ट में टेक्निकल इश्यू के प्रॉब्लम के चलते दिक्कत आई थी.

 

Advertisement
Advertisement