मध्यप्रदेश के सिवनी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 49 बच्चे जहरीला फल खाने से बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि सिवनी के बरघाट में बच्चों ने स्कूल के पास पेड़ से रतनजोत के फल खा लिए.
ड्यूटी ऑफिसर डॉ योगेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल से बच्चों को घर लौटने के बाद उल्टियां, पेट में दर्द और बेचैनी होने लगी. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब बच्चों की स्थिति ठीक है.
अग्रवाल के मुताबिक, अब तक 47 बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. दो को सिवनी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी की तबीयत रतनजोत के फल खाने से बिगड़ी है.
इससे पहले गुरुवार को बरहाट में ही एक अन्य सरकारी स्कूल के 13 बच्चे रतनजोत का फल खाने के बाद बीमार पड़ गए थे. सभी को अस्पताल ले जाना पड़ा था. हालांकि, अब सभी बच्चों की छुट्टी हो चुकी है और वे स्वस्थ्य हैं.