scorecardresearch
 

साइकिल पर पति के साथ निकली विदेशी महिला से रेप

मध्‍य प्रदेश के दतिया में एक स्विटरलैंड की महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. महिला अपने पति साथ आगरा जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X

Advertisement

मध्‍य प्रदेश के दतिया में एक स्विटरलैंड की महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. महिला अपने पति साथ आगरा जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आगरा ताजमहल देखने जा रही स्‍वि‍ट्जरलैंड की महि‍ला के साथ शुक्रवार देर रात सात लोगों ने दति‍या जि‍ले में गैंगरेप कि‍या. महि‍ला ओरछा से अपने पति के साथ आगरा जाने के लि‍ए रवाना हुई थी. दोनों दति‍या में रात गुजारने के लि‍ए रुके थे.

इसी दौरान 7 से 10 लोगों ने उन्‍हें घेरकर पहले बुरी तरह से पि‍टाई की, इसके बाद बारी बारी से सबने वि‍देशी महि‍ला के साथ बलात्‍कार कि‍या. इसके बाद बलात्‍कारी उसे सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. महि‍ला को गंभीर हालत में उपचार के लि‍ए ग्‍वालि‍यर भेजा गया है. पुलि‍स ने सात अज्ञात लोगों के खि‍लाफ मामला दर्ज कि‍या है.

Advertisement
Advertisement