मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख तय होने के साथ ही कांग्रेस ने इसे मंगलवार और हनुमान भगवान से जोड़ दिया है. कांग्रेस वैसे भी बीते 2 सालों से मध्य प्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है.
मंगलवार दोपहर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर और मतगणना के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया 'हनुमान भक्त कमलनाथ को मिला वरदान. आज मंगलवार 29 सितंबर को चुनाव की घोषणा हुई. मंगलवार 3 नवंबर को वोटिंग होगी और मंगलवार 10 नवंबर को काउंटिंग होगी. हनुमान लला की जय'. इसके साथ ही सलूजा ने लिखा कि 'हनुमान लला की जय, हनुमान भक्त कमलनाथ की जय'
हनुमान लला की जय .....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 29, 2020
हनुमान भक्त कमलनाथ की जय.... pic.twitter.com/fb65RReoof
इसके अलावा कमलनाथ के पूर्व मीडिया सलाहकार रहे पंकज शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि '3 नवंबर को मप्र में मतदान होगा. उस दिन कृष्ण पक्ष की तृतीया है. रोहिणी नक्षत्र है. हनुमान जी का दिन है मंगलवार. मंगल पंचम में, शुक्र ग्यारहवें में, शनि तीसरे भाव में और लग्न का केतु वृश्चिक में. अप्रत्याशित नतीजे. कमलनाथ को दोबारा सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता.'
3 नवंबर को मप्र में मतदान होगा। उस दिन कृष्ण पक्ष की तृतीया है। रोहिणी नक्षत्र है। हनुमान जी का दिन है मंगलवार। मंगल पंचम में, शुक्र ग्यारहवें में, शनि तीसरे भाव में और लग्न का केतु वृश्चिक में। अप्रत्याशित नतीजे। @OfficeOfKNath को दोबारा सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता।
— Pankaj Sharma पंकज शर्मा (@Pankaj___Sharma) September 29, 2020
कांग्रेस के इस दावे पर बीजेपी नेता हितेश बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है. उन्होंने पंकज शर्मा के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा 'बची हुई कांग्रेस भी खत्म होगी इस शुभ मुहूर्त में महाराज.'
बची हुई कांग्रेस भी खत्म होगी इस शुभ मुहूर्त में महाराज!
🙏😂बची हुई कांग्रेस भी खत्म होगी इस शुभ मुहूर्त में महाराज! 🙏😂
— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) September 29, 2020
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया जा रहा है. 2018 विधानसभा चुनाव के समय से ही हनुमान भक्त कमलनाथ का नारा कांग्रेस साथ लेकर चल रही है. वहीं कमलनाथ भी समय समय पर अपनी हनुमान भक्ति दिखाना नहीं भूलते हैं. भोपाल के मिंटो हॉल और घर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर कमलनाथ पहले भी सार्वजनिक रूप से खुद के हनुमान भक्त बता चुके हैं.ये भी पढ़ें
- उपचुनाव की तारीख तय, मध्य प्रदेश के इन नेताओं की दांव पर होगी साख
- 12 राज्यों की 57 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, बंगाल-केरल की 7 सीटों पर नहीं होगा मतदान