देश में करीब एक साल बाद होने वाले आम चुनाव से पहले कांग्रेस अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करती दिख रही है. बुधवार को 2 राज्यों की 3 विधानसभा सीटों पर आए परिणाम में से 2 तो कांग्रेस के खाते में गई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से उपचुनाव में खाली हाथ ही रही.
बीजेपी की हार इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि उसे मध्यप्रदेश में 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में एक भी जीत नहीं मिली. उसी तरह ओडिशा में भी वह जीत हासिल नहीं कर सकी. ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली, जबकि मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली.
हालांकि मध्य प्रदेश की ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास ही थीं. मुंगाबली से महेंद्र सिंह कालूखेड़ा और और कोलारस से राम सिंह यादव के निधन के चलते उपचुनाव कराए गए.
09.07 PM: मध्यप्रदेश की कोलारस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने 8083 मतों से जीत हासिल की.
05.45 PM: मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बरजिंदर यादव ने बीजेपी प्रत्याशी पर 3000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.
03.52 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर 15 साल बाद बीजेडी को मिली पहली बार जीत
03.42 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 41 हजार 933 मतों से जीते.
03.04PM: दसवें राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3622 मतों से आगे.
03.02 PM: दसवें राउंड की मतगणना के बाद कोलारस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3436 मतों से आगे.
01.47 PM: आठवें राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3392 मतों से आगे.
01.29 PM: सातवें राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2381 वोटों से आगे.
12.57 PM: छठे राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2452 मतों से आगे.
12.55 PM: छठे राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2679 वोटों से आगे.
12.40 PM: ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 32 हजार 579 मतों से आगे.
12.24 PM: पांच राउंड की मतगणना के बाद कोलारस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2144 वोटों से आगे.
12.20 PM: पांच राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2197 वोटों से आगे.
12.05 PM: बीजेपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार 25 हजार मतों से आगे.
#Odisha's Bijepur by-poll: BJD leading over BJP by more than 25,000 votes,
— ANI (@ANI) February 28, 2018
12.02 PM: चार राउंड की काउंटिंग के बाद कोलारस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 36 वोटों से आगे.
11.38 AM: मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 1381 वोटों से आगे
11.20 AM: कोलारस विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीद वार 1373 वोटों से आगे.
Congress leading by 1373 votes in Kolaras by-polls #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) February 28, 2018
10.40 AM: बीजपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 12 हजार वोटों से आगे. दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे पर कांग्रेस उम्मीदवार
10.37 AM: कोलारस विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार 726 वोटों से आगे.
10.08 AM: दूसरे राउंड के मतदान के बाद मुंगावली विधानसभा सीट से कांग्रेस 21 वोट से आगे.
09.32 AM: बीजपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेडी उम्मीदवार काफी आगे चल रहे हैं. बीजेडी उम्मीदवार को 6001 वोट, बीजेपी को 3141 और कांग्रेस को 315 वोट मिले हैं
- 09.20 AM: कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 709 वोटों से आगे.
- सुबह 9.00 AM: पहले दौर की मतगणना के बाद मुंगावाली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार 105 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-सुबह 8 बजे मतगणना शुरू.
#MadhyaPradesh: Counting of votes for Mungaoli & Kolaras by-polls begins, visuals from a counting centre in Kolaras. pic.twitter.com/bbOiuTKBDR
— ANI (@ANI) February 28, 2018
कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का असर राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है. इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज ने 40 से ज्यादा रैलियां की तो वहीं सिंधिया ने 75 जनसभाएं की. दोनों विधानसभा सीटें सिंधिया के गुना संसदीय क्षेत्र में आती है. ऐसे में उन्होंने अपना किला बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.