आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि उनकी सरकार बनी तो राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने शपथ पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने शराबबंदी, वैट और पत्रकार सुरक्षा पर बड़ी घोषणाएं की हैं. आलोक अग्रवाल ने कहा है कि मध्य प्रदेश में शराब और नशे के चलते महिला अत्याचारों की बढ़ोतरी हो रही है. नशे के कारण सड़क हादसे और अन्य दुर्घटनाएं भी सामने आईं हैं.
उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने राज्य में नशाबंदी का फैसला लिया है. इसके अलावा महंगाई को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का भी वादा किया. आम आदमी पार्टी ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की है.
स्टाम्प पेपर के ज़रिए अपने शपथ पत्र में आलोक अग्रवाल ने भ्रष्टाचार, महंगाई, किसानी, बिजली, युवा/रोजगार के बेहतर मौके के वादे किए हैं. आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है और अब तक पार्टी 119 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर चुकी है.