scorecardresearch
 

MP: भितरवार सीट के लिए AAP ने उतारा उम्मीदवार, कांग्रेस की नजर हैट्रिक पर

मध्यप्रदेश के भितरवार विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतार रही है. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा सीट की कुल जनसंख्या 3 लाख 49 हजार 980 है. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के लाखन सिंह यादव यहां के विधायक हैं. पिछले दो चुनावों से कांग्रेस का ही विधायक है. लाखन सिंह यहां लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं.

भितरवार सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला रहा है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. बीजेपी को इस सीट पर लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा तो कांग्रेस की नजर लगातार तीसरी जीत पर है.

2013 के चुनाव में लाखन सिंह यादव को जहां 40,578 वोट मिले थे, तो वहीं दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के अनूप मिश्रा को 34,030 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था. इससे पहले 2008 के चुनाव में लाखन सिंह यादव को 2013 के चुनाव के मुकाबले कम वोट मिले थे. 2008 के चुनाव में लाखन सिंह यादव को 34,886 वोट मिले. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. 'आप' ने भितरवार विधानसभा से शंकुलता बल्ली चौधरी का नाम घोषित किया है.

Advertisement

'आप' के मैदान में उतरने के बाद तीनों ही पार्टियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. एक ओर जहां 'आप' ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से लाखन टिकट के लिए दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. बीजेपी की ओर से सतीश मगैया और केशव बघेल का नाम सबसे आगे चल रहा है.

2013 के नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement