scorecardresearch
 

MP चुनाव: कांग्रेस का गढ़ है इंदौर-3 सीट, बीजेपी ने लगाई सेंध

इंदौर-3 विधानसभा इंदौर जिले की सबसे छोटी विधानसभा है और यहां करीब एक लाख 90 हजार वोटर हैं. इस सीट पर 2013 के चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस जीतती आई है लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी की उषा ठाकुर ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली थी.

Advertisement
X
कांग्रेस के झंडे
कांग्रेस के झंडे

Advertisement

मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों को नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं. राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली कर प्रचार अभियान का आगाज कर चुके हैं. राज्य में दोनों ही दल जीत के लिए दांव खेल रहे हैं और कांग्रेस चाहती है कि 15 साल का सूखा खत्म कर सत्ता में वापसी करे.

राज्य की इंदौर-3 विधानसभा इंदौर जिले की सबसे छोटी विधानसभा है और यहां करीब एक लाख 90 हजार वोटर हैं. इस सीट पर 2013 के चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस जीतती आई है लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी की उषा ठाकुर ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली थी.

2013 चुनाव के नतीजे

बीजेपी से उषा ठाकुर- 68334 वोट

Advertisement

कांग्रेस से अश्विन जोशी- 55016 वोट

2008 चुनाव के नतीजे

कांग्रेस से अश्विन जोशी- 45000 वोट

बीजेपी से गोपीकृष्ण नेमा- 44598 वोट

मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement