मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों को नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं. राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली कर प्रचार अभियान का आगाज कर चुके हैं. राज्य में दोनों ही दल जीत के लिए दांव खेल रहे हैं और कांग्रेस चाहती है कि 15 साल का सूखा खत्म कर सत्ता में वापसी करे.
अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ कही जाती है और ये सीट पर करीब 50 साल कांग्रेस के पास रही है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर करीब ढाई लाख मतदाता हैं और यह सीट रतलाम लोकसभा के अंतर्गत आती है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली थी.
2013 चुनाव के नतीजे
इस चुनाव में कांग्रेस के विशाल रावत का मुकाबला बीजेपी के माधो सिंह डाबर से था जो करीब 11 हजार वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे. साल 2013 में बसपा, एनसीपी और सपा ने भी इस सीट पर चुनाव लड़ा था.
2008 चुनाव के नतीजे
इस चुनाव में कांग्रेस की सुलोचना रावत ने बीजेपी उम्मीदवार माधो सिंह डाबर को साढ़े चार हजार वोटों से हराया था. तब बसपा उम्मीदवार को महज 3.4 फीसद और सपा को 2.6 फीसद वोट ही हासिल हुए थे.
मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.