scorecardresearch
 

MP चुनाव: कांग्रेस के कब्जे में बड़वानी सीट, बीजेपी करेगी वापसी?

मध्य प्रदेश की बड़वानी विधानसभा सीट फिलहाल कांग्रेस के खाते में हैं और यहां से रमेश पटेल विधायक हैं. सवा दो लाख वोटरों वाली यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. 

Advertisement
X
कांग्रेस के झंडे
कांग्रेस के झंडे

Advertisement

मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है. अब भगवान राम के भरोसे फिर से राज्य की सत्ता पाना चाहती है. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस ने 'राम वन गमन पथ यात्रा' शुरू की है. दूसरी ओर जनता सत्ताधारी शिवराज सिंह चौहान की पार्टी बीजेपी के काम का आकलन करेगी और फिर तय होगा कि शिवराज चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं.

मध्य प्रदेश की बड़वानी विधानसभा सीट फिलहाल कांग्रेस के खाते में हैं और यहां से रमेश पटेल विधायक हैं. सवा दो लाख वोटरों वाली यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है और यहां बारी-बारी से कांग्रेस-बीजेपी चुनाव जीतती आईं हैं.

2013 चुनाव के नतीजे

इम चुनाव में बीजेपी के प्रेमसिंह पटेल का मुकाबला कांग्रेस के रमेश पटेल से था. नतीजों में प्रेमसिंह को 67234 वोट तो रमेश पटेल को 77761 वोट मिले, मतलब कांग्रेस ने यह सीट 10527 वोटों से जीती थी. करीब 3 फीसद वोटों के साथ बसपा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी.

Advertisement

2008 चुनाव के नतीजे

साल 2008 के चुनाव में बीजेपी के प्रेमसिंह पटेल के सामने कांग्रेस के राजन हरेसिंह थे. चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने इस सीट पर 14327 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी और बसपा ने भी इस चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे.

मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement