scorecardresearch
 

पीएम का कांग्रेस पर तंज- क्वात्रोची और एंडरसन 'मामा' को क्यों याद नहीं करते!

मोदी ने कहा कि कांग्रेस केवल मोदी पर ही नहीं मामा शिवराज (राज्य के मुख्यमंत्री) को भी गाली देते हैं. वो (कांग्रेस) नामदार है और हम (बीजेपी) कामदार है. नामदार का काम गाली देना होता है. गलती वो खुद करते हैं और गाली हमें पड़ती है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तस्वीर: ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तस्वीर: ANI)

Advertisement

मध्य प्रदेश के छतरपुर की सियासी रणभूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किए. उन्होंने एंडरसन और क्वात्रोची के बहाने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि शिवराज मामा को गाली देते हो, इन दोनों मामाओं को क्यों नहीं याद करते.

यहां पीएम ने कहा कि कांग्रेस की मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं है. यह मोदी पर हमला करने से बजाय मोदी की मां को गाली दे रहे हैं. मोदी की मां को बदनाम कर रहे हैं. जिस मां को राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता, उसे राजनीति में घसीटकर लाए हैं. इसका जवाब मध्य प्रदेश की जनता देगी.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस केवल मोदी पर ही नहीं मामा शिवराज (राज्य के मुख्यमंत्री) को भी गाली देते हैं. वो (कांग्रेस) नामदार है और हम (बीजेपी) कामदार हैं. नामदार का काम गाली देना होता है. गलती वो खुद करते हैं और गाली हमें पड़ती है. अच्छा होता कि आप शिवराज को गाली देने के बजाय अपने मामा क्वात्रोची को गाली देते, जिनके लिए आपने घर के दरवाजे खोलकर रखे थे. बोफोर्स कांड में शामिल क्वात्रोची आपको क्यों याद नहीं आए? आपके दूसरे मामा एंडरसन (भोपाल गैस कांड का आरोपी) को भी आपको याद नहीं आए जिन्हें अमेरिका भगाने का काम राजा के पिता की सरकार ने किया था.

Advertisement

मोदी ने कहा कि देश को लूटने वाला मामा क्वात्रोची और भोपाल के हजारों लोगों की मौत के गुनाहगार मामा एंडरसन की जगह आप मामा शिवराज को गाली दे रहे हैं? जितनी गालियां आप मामा शिवराज को दोगे उतना ही जवाब आपको ये भांजे- भांजियां देंगी.

कौन हैं क्वात्रोची

ओतावियो क्वात्रोची इतालवी बिजनेसमैन था जिसपर राजीव गांधी सरकार के दौरान हुए  बोफोर्स घाटाले में दलाली के जरिए घूस लेने के आरोप लगे थे. यूपीए सरकार के दौरान साल 2009 के शुरुआत तक भारत को आपराधिक मामलों में उसकी तलाश थी लेकिन 28 अप्रैल 2009 को सीबीआई ने क्वोत्रोची को क्लीनचिट देते हुए इंटरपोल से उस पर जारी रेडकॉर्नर नोटिस को हटा लेने की अपील की. सीबीआई की अपील पर इंटरपोल ने क्वात्रोची पर से रेडकॉर्नर हटा लिया गया. विपक्ष ने क्वोत्रोची को क्लीनचिट देने के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया था.

कौन है एंडरसन

वारेन एंडरसन भोपाल गैस हादसे का मुख्य आरोपी था. 3 दिसंबर 1984 की रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के पेस्टिसाइड प्‍लांट में गैस रिसने से हादसा हुआ. जिसकी वजह से 5 लाख 58 हजार 125 लोग मिथाइल आइसोसाइनेट गैस और दूसरे जहरीले रसायनों के रिसाव की चपेट में आ गए. इस हादसे में तकरीबन 25 हजार लोगों की जान गई थी. इस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड का मुख्‍य प्रबंध अधिकारी वॉरेन एंडरसन रातोंरात भारत छोड़कर अपने देश अमेरिका रवाना हो गया था.

Advertisement

उस समय प्रदेश और देश दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी. मध्य प्रदेश के सीएम अर्जुन सिंह थे और देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे. आरोप लगता है कि अर्जुन सिंह ने उन्हें भोपाल से दिल्ली लाए थे और राजीव गांधी ने उन्हें अमेरिका जाने की इजाजत दी थी.

To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable

Advertisement
Advertisement