मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने सूबे के तमाम मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, रैलियां निकालने और कार्यक्रम आयोजित करने का फरमान जारी किया है. मदरसा संचालक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की तस्वीरों मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड को भेजें.
दरअसल मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सैयद इमामुद्दीन ने शुक्रवार को जारी किए गए आदेश में कहा कि सूबे के सभी मदरसा संचालक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने मदरसों में राष्ट्रीय धवज फहराएं , सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा तिरंगा रैली आयोजित करें और उसमें अनिवार्य रूप से सम्मलित हों. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की तस्वीरें सूबे के मदरसा बोर्ड कार्यलय को भेंजे.
सैयद इमादउद्दीन ने कहा कि मदरसा बोर्ड का फरमान कोई पहली बार नहीं है. इससे पूर्व भी आदेश जारी किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि सूबे के मदरसों में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाता है, साथ ही बोर्ड उन कार्यक्रमों की तस्वीरें भी मंगाता है.