मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. साथ ही 2 लोग घायल भी हुए हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, ये मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआझाला का है. पुलिस का कहना है कि परिवार का एक सदस्य नव निर्मित टॉयलेट टैंक की सफाई करने के लिए टैंक में उतरा था अचानक उसे अर्थिंग का करंट लग गया.
करंट लगने से पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनने के बाद घर के अन्य सदस्य बचाने के लिए पहुंचे जिन्हें भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. इसकी वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.
वहीं, इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर लाया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने सभी मृत छह लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
साथ ही शासन प्रशासन से मदद का भरोसा भी दिया जा रहा है. इस हादसे में मरने वालों में लक्षमण अहिरवार, शंकर अहिरवार, मिलन अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार, विजय अहिरवार शामिल हैं. घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. एसडीओपी सीताराम का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें