scorecardresearch
 

MP: बर्ड फ्लू से 400 कौओं की मौत, सीएम ने दिया दक्षिण राज्यों से पोल्ट्री व्यापार बंद करने का आदेश

मध्य प्रदेश में फैल रहे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई थी जिसमे तय किया गया है कि सीमित समय के लिए दक्षिण भारत के राज्यों से पोल्ट्री व्यापार को बंद रखा जाए. 

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण राज्यों से पोल्ट्री व्यापार बंद करने का आदेश
  • पोल्ट्री फार्म में पाले जा रहे मुर्गे-मुर्गियों में नहीं पाया गया फ्लू
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बुलाई आपात बैठक

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इन्हीं राज्यों में से एक है मध्य प्रदेश जहां बर्ड फ्लू से कई पक्षियों की मौत हो गई है. राज्य में फैल रहे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई थी जिसमें तय किया गया है कि सीमित समय के लिए दक्षिण भारत के राज्यों से पोल्ट्री व्यापार को बंद रखा जाए. 

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर और मंदसौर के बाद आगर-मालवा में भी मृत पाए गए कौओं की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह आपात बैठक सीएम निवास में बुलाई गई थी. इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसर मौजूद थे.

देखें आजतक LIVE TV

बैठक में तय हुआ कि दक्षिण भारत के केरल सहित सीमावर्ती राज्यों से सीमित अवधि के लिए पोल्ट्री प्रतिबंधित रहेगा. यह अस्थाई रोक एहतियातन लगाई गई है. इसके अलावा बैठक में तय किया गया कि पोल्ट्री फार्म में रैंडम चेकिंग भी की जाए. 

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सावधानी के तौर पर पोल्ट्री फार्म पर भी नजर रखी जाए. मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि अभी कौओं के अलावा यह वायरस किसी और पक्षी या पोल्ट्री फार्म में पाले जा रहे मुर्गे-मुर्गियों में नहीं पाया गया है इसलिए स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन सावधानी रखने से ही सुरक्षित रहा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement