scorecardresearch
 

MP: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की नसीहत, 'फादर और चादर से दूर रहो हिंदुओं'

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हिंदुओं को फादर और चादर से दूर रहना चाहिए. रामेश्वर शर्मा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

Advertisement
X
रामेश्वर शर्मा (फाइल फोटो)
रामेश्वर शर्मा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान
  • बोले- फादर और चादर से दूर रहो

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में हिंदुओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें फादर और चादर से दूर रहना चाहिए. रामेश्वर शर्मा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की कोलार सीट से विधायक हैं.

Advertisement

रामेश्वर शर्मा के विवादित बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में शर्मा दशहरा उत्सव समिति के कार्यक्रम में मौजूद हैं और मंच से भाषण देते हुए बोल रहे हैं कि 'फादर और चादर से दूर हो जाओ हिंदुओं. ये तुम्हें बर्बाद कर देंगे. ये पीर बााबा तुम्हारे मंदिर जाने में बाधा हैं. पीरों को पूजने वालों से कह दो कि तुम जमीन में दफन करने में भरोसा करते हो और हम दुनिया को जलाने वाले पर भरोसा करते हैं, जो बजरंग बली हैं. इसलिए कल्चर में ध्यान रखो और गुड मार्निंग भूल जाओ.'

ये कोई पहली बार नहीं है जब रामेश्वर शर्मा ने भड़काऊ बयान दिया हो. कुछ रोज़ पहले ही सागर में जोधाबाई और अकबर के बारे में बोलते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि उनमें प्रेम नहीं था बल्कि सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगाया गया था. हालांकि इस बयान पर विवाद बढ़ा तो रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से तुरंत माफी मांग ली थी.  

Advertisement

इसके अलावा भी रामेश्वर शर्मा कई मौकों पर अपने हिंदुत्व वाले बयानों के ज़रिए सुर्खियों में रहते आए हैं. उनके निशाने पर मूल रूप से दिग्विजय सिंह ही रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement