
मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए जहां एक तरफ सरकार लगातार जागरुकता अभियान चला रही है तो वहीं अब एक बीजेपी विधायक ने अनोखा ऑफर निकाला है. बीजेपी विधायक ने ऑफर दिया है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में जो भी वैक्सीन लगवाएगा वो खुद उनका मोबाइल रिचार्ज करवाएंगे.
भोपाल की बैरसिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक विष्णु खत्री ने घोषणा की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो भी शख्स 30 जून तक वैक्सीन लगवाएगा उसका मोबाइल रिचार्ज करवाया जाएगा.
यही नहीं, जो भी पंचायत 100 फीसदी वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा कर लेगी, उसे विधायक निधि से 20 लाख रुपये का फंड विकास कार्यों के लिए अलग से दिया जाएगा.
इस बारे में 'आजतक' से बात करते हुए विधायक विष्णु खत्री ने बताया कि 'मेरी विधानसभा में ज्यादातर ग्रामीण इलाका आता है जहां वैक्सीन को लेकर भ्रम लोगों में था. इसलिए मैंने घोषणा की है कि 30 जून तक वैक्सीन लगवाने वालों को फ्री मोबाइल रिचार्ज करवाऊंगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं.'
इसे भी क्लिक करें --- अमेरिका ने इस देश को भेजी 80 शीशी वैक्सीन, बन गया मजाक
आपको बता दें कि विष्णु खत्री से पहले होशंगाबाद के बीजेपी विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने वाले गांव को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.