scorecardresearch
 

MP: इस साल नहीं होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं बोर्ड पर भी फैसला बाद में

10वीं को जो रेगुलर छात्र हैं उनके छमाही नतीजे, यूनिट टेस्ट और प्री बोर्ड के नम्बरों का एवरेज निकाल कर रिजल्ट बनाया जाएगा. स्वाध्यायी छात्रों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक यानी 33 अंक देकर पास किया जाएगा. इसके बाद भी यदि वो नम्बरों से संतुष्ट नहीं होंगे तो वो अगली परीक्षा दे सकेंगे.

Advertisement
X
10 वीं की परीक्षा कैंसिल (सांकेतिक फोटो)
10 वीं की परीक्षा कैंसिल (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयोजित नहीं होगी एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा
  • 12वीं बर्ड की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित

कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुये इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं. कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में इन परीक्षाओं के आयोजन की सूचना 20 दिन पहले दी जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार शाम इसका आदेश जारी करते हुए बताया कि कोरोना काल मे छात्रों के एक स्थान पर जमा होने से उनके स्वास्थ्य के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Advertisement

10वीं को जो रेगुलर छात्र हैं उनके छमाही नतीजे, यूनिट टेस्ट और प्री बोर्ड के नम्बरों का एवरेज निकाल कर रिजल्ट बनाया जाएगा. स्वाध्यायी छात्रों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक यानी 33 अंक देकर पास किया जाएगा. इसके बाद भी यदि वो नम्बरों से संतुष्ट नहीं होंगे तो वो अगली परीक्षा दे सकेंगे.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो कम हुई है लेकिन फिलहाल खतरा टला नहीं है इसलिए यह फैसला किया गया है. वहीं कोरोना कर्फ्यू भी अभी हटाने का फैसला सरकार ने नहीं किया है लिहाजा बोर्ड एग्जाम को लेकर संशय बना हुआ था.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर घटी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 24 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जो अब 11.8 प्रतिशत हो गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी 14.8 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारीकी स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ली जाने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षा की इस साल (वर्ष 2021) नहीं होगी तथा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी.


 

Advertisement
Advertisement