मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी खजुराहो में ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन गुरुवार को शुरू हो गया. शुक्रवार को दिल्ली में ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन होगा. यानी अगला पूरा हफ्ता ब्रिक्समय होगा.
दुनिया के ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका का संगठन ब्रिक्स सुरक्षा , संस्कृति और विकास के लिए साझेदार देशों का संगठन है. पर्यटन सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि टूरिज्म सभी देशों की जरूरत है ना केवल सांस्कृतिक तौर पर इन देशों की जनता के नजदीक आने की बल्कि आर्थिक विकास के तार भी इससे जुड़े हैं.
पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर फोकस
अपने दामन में इतिहास और संस्कृति का खजाना समेटे खजुराहो में पांचों देशों के प्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग से पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प दोहराया. रंगारंग सांस्कृतिक समारोह के बीच सभी पांचों देशों के बीच पर्यटन को आकर्षक बनाने और पर्यटकों के लिए बेहतरीन सुविधाएं जुटाने के लिए भी कई मुद्दों पर सहमति बनी.
चुनिंदा फिल्में होंगी प्रदर्शित
दूसरी ओर पांच दिन चलने वाला ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल दो सितंबर से शुरू हो रहा है. विदेश राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में दो से 6 सितंबर तक पांचों ब्रिक्स सदस्य देशों की चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. ऐसा फेस्टिवल बारी बारी से हरेक सदस्य देश में आयोजित होता है. पांच दिनों में इन पांचों देशों की दो दर्जन से ज्यादा चुनिंदा और पुरस्कृत फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज दिखाई जाएंगी.