scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए बीएसपी ने कसी कमर, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरके पिप्पल ने बताया कि 8 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बीएसपी सभी 27 सीट पर चुनाव लड़ेगी और आने वाले दिनों में और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में होने हैं विधानसभा उपचुनाव
  • बीएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

मध्य प्रदेश में भले ही 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. जहां बीजेपी और कांग्रेस अभी प्रचार में जुटे हैं तो वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. हालांकि अभी इन उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन उससे पहले ही गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने आठ विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. ये सभी सीट ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं और इनमें से चार सीट सामान्य वर्ग के लिए हैं तो वहीं चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सोनाराम कुशवाहा (जौरा, जिला मुरैना), राम प्रकाश राजोरिया (मुरैना), भानु प्रताप सिंह सखवार (अंबाह, जिला मुरैना), योगेश मेघसिंह नरवरिया (मेहगांव, जिला भिंड), जसवंत पटवारी (गौहद, जिला भिंड), संतोष गौड़ (डबरा, जिला ग्वालियर), कैलाश कुशवाहा (पोहरी, जिला शिवपुरी) और राजेंद्र जाटव (करैरा, जिला शिवपुरी) के नाम का ऐलान किया है.

सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरके पिप्पल ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 8 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बीएसपी सभी 27 सीट पर चुनाव लड़ेगी और आने वाले दिनों में और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement